गन्ने से भरे ट्रक में लगी आग

Share

गन्ने से भरे ट्रक में लगी आग

हरिद्वार, 10 नवंबर (हि.स.)। श्यामपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खैरा ढ़ाबे के पास रविवार को एक गन्ने से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रक पूरी तरह से जल गया। साथ ही ट्रक में भरा गन्ना में जलकर राख हो गया। ट्रक में लगी आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक गन्ने से भरे ट्रक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक के समीप खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ। आग की चिंगारी ट्रक तक जा पहुंची और गन्ने ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते ट्रक ने आग पकड़ ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आग पर काबू पाया। जब तक पुलिस ने आग पर काबू पाया तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था।

—————