कोरबा में एसईसीएल पंप हाउस फिल्टर प्लांट में पानी की किल्लत से कर्मचारी परेशान

Share

कोरबा में एसईसीएल पंप हाउस फिल्टर प्लांट में पानी की किल्लत से कर्मचारी परेशान

कोरबा, 21 नवंबर (हि.स.)। एसईसीएल पंप हाउस फिल्टर प्लांट में पिछले एक माह से पानी की किल्लत है, जिससे कर्मचारी और आसपास के नागरिक परेशान हैं।

एसईसीएल कॉलोनी और आसपास की झुग्गी झोपड़ियों में वर्षों से पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन मोटर खराबी के कारण पानी की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है।

फिल्टर प्लांट में कार्यरत कर्मचारी हाजिरी लगाकर घुमंतू में लगे रहते हैं और नागरिकों को बताते हैं कि मोटर खराब है, जबकि वास्तविकता यह है कि उच्च अधिकारियों को अंधकार में रखते हुए फिल्टर प्लांट में स्थित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।

प्रतिदिन केवल एक पाली में कम मात्रा में पानी दिया जा रहा है, जबकि दूसरे पाली में पानी नहीं दिया जा रहा है। त्याेहार में भी उदाहरण स्वरूप दीपावली के दिन पानी पूरी तरह से ठप होने के कारण कॉलोनी के कुछ घरों में टैंकर से पानी की आपूर्ति नगर निगम द्वारा की गई।

मांग की जा रही है कि पंप हाउस फिल्टर प्लांट में संबंधित अधिकारी अपने जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं तो मुख्य महाप्रबंधक द्वारा उन्हें स्थानांतरित कर देना चाहिए और सुचारू रूप से जल का वितरण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

—————