शराबी पुत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या कर दी

Share

शराबी पुत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या कर दी

कांकेर, 10 नवंबर (हि.स.)। जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में पुत्र महेश मरकाम ने अपने पिता राजकुमार मरकाम पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती शनिवार रात में समय पर खाना नहीं मिलने पर शराब के नशे में धुत आराेपित महेश मरकाम अपनी मां से अनावश्यक विवाद कर रहा था। इसी बीच उसके पिता राजकुमार मरकाम ने आकर अपनी नाराजगी जताई, इसी बात काे लेकर गुस्से में पुत्र ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपने पिता पर हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी। नरहरपुर थाना प्रभारी सुरेश राठौर ने बताया कि पिता के हत्या के आराेपित महेश मरकाम काे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 103 के तहत मामला पंजीबंद्ध कर आज रविवार काे रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया।

—————