फतेहाबाद में राज्यसभा सांसद ने किया जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

Share

फतेहाबाद में राज्यसभा सांसद ने किया जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

फतेहाबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडि़या खेड़ा के सभागार हाल में आयोजित किया गया। गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस महोत्सव में प्रतिभागियों द्वारा हरियाणवी वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने युवा शक्ति को अपने जीवन में अनुशासन का पालना करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी लोक संस्कृति से जुड़कर रहेंगे तो समाज और देश के अच्छे नागरिक बन पाएंगे। सांसद ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए। इन सभी गतिविधियों में भाग लेने से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं राजकीय आईटीआई भोडिया खेड़ा के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय युवा महोत्सव में जिला के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के लगभग 705 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस युवा महोत्सव में लोक नृत्य ग्रुप, लोक नृत्य एकल, लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी के अलावा साइंस मेले सहित कुल 10 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है।

इस जिला स्तरीय महोत्सव में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. जयवीर यादव, कॉलेज की प्राचार्य डॉ. लखबीर कौर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भीम लांबा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि अनिल कुमार, अनिल सिहाग धांगड़, जिले सिंह बराला, पूर्व सरपंच सिमरनजीत, किरणपाल, जयदीप बराला, कमलदीप धुंधवाल, रवि लांबा, अजित गाजुवाला, विकास शहरावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।