धनबाद में मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां रवाना

Share

धनबाद में मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां रवाना

धनबाद, 19 नवंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 नवंबर को मतदान किये जाएंगे। ऐसे में आज मतदान केंद्रों के लिए सभी पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने के लिए बाजार समिति धनबाद, राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद एवं राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा से सुरक्षित रवाना हो गयी।

तीनों डिस्पैच सेंटरों में अलग अलग डेस्क बनाए गए थे, ताकि मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले मतदान कर्मी पूरी मतदान की प्रक्रियाओं और मतदान से संबंधित निर्देशो के साथ पोलिंग बूथों पर पहुँचे। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा सुरक्षित व त्रुटिरहित मतदान कराने का संदेश पोलिंग पार्टियों को दिया गया और कहा गया कि स्वच्छ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।