कुल्लू में 429 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार
कुल्लू, 9 नवंबर (हि.स.)। थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला शनिवार को सामने आया जब पुलिस ने मनाली के वोल्वो बस स्टैंड के निकट बुद्ध चौक पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल को रोकने पर सवार युवक घबरा गए। संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से 429 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपियों की पहचान अजय कुमार (24), पुत्र चन्देराम, निवासी गांव वाराहार, डाकघर खडीहार, तहसील एवं जिला कुल्लू, तथा राकेश (21), पुत्र अमरचंद, निवासी गांव धर्मोठ, डाकघर भेखली, तहसील एवं जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
—————