बंदूक चौरी मामले में तीन गिरफ्तार
कुल्लू, 08 नवंबर (हि.स.)। कुल्लू मुख्यालय में बंदूक घर शोरूम से चौरी हुई बंदूकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चौरी की गई बंदूकें भी बरामद कर ली गई है।
घटना दो नवंबर को हुई थी जब ढालपुर कालेज के समीप सेंधमारी करके शोरूम से 6 बंदूके चोरी कर ली गई थी। चौरी के बाद शोरूम मालिक द्वारा पुलिस थाना कुल्लू में शिकायत दर्ज करवाई गई।
ढालपुर में बंदूकों का चौरी होना सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया और तथ्य जुटाए गए।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी विनोद (31) पुत्र प्रेमू निवासी घल्याणा डाकघर भल्याणी तहसील व जिला कुल्लू, डैनी (25) पुत्र लीला चंद निवासी गांव पेड़चा डाकघर भिया तहसील बंजार जिला कुल्लू व एक महिला पत्नी विनोद निवासी घल्याणा डाकघर भल्याणी जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है
—————