कांग्रेस प्रत्याशी ने किया दर्जनों गांवों का दौरा

Share

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया दर्जनों गांवों का दौरा

हजारीबाग, 5 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता सह हजारीबाग से इंडी महागठबंधन प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील ग्रामीणों से की। इस अभियान में प्रत्याशी मुन्ना सिंह के सैकड़ों समर्थकों ने बांझिया, शाहपुर, एदला, बसंतपुर, कटकमसांडी चौक, लखनू, मंदिर चौक हरिजन टोला, नवादा चौक, पाराटांड़ मोड़, बरगड्डा, बहिमर चौक, सारुगारु स्कूल, डांड चौक, सुलमी चौक, लुपुंग मंदिर चौक, असधीर चौक, जलमा चौक, कंचनपुर, हेदलॉग, छड़वा डैम, खुटरा चौक, रोमी चौक, पबरा चौक एवं मायापुर मंदिर का दौरा किया।

जनसंपर्क अभियान के तहत सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में 730000 किशोरियों को लाभान्वित होने की जानकारी दी गई। इसके इलावा 38.41 लाख उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफी और मैया सम्मान योजना का सकारात्मक असर जनता की बीच देखा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के कटकमसांडी प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति, बीस सूत्री अध्यक्ष सरयू यादव, जिला महासचिव रंजीत यादव, जिला महासचिव बाबर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजू सिंह, जिला महासचिव मनोज मोदी, प्रखंड सचिव रियाजउद्दीन अंसारी, जिला महासचिव रब्बानी एवं अन्य वरिष्ठ नेता गण मौजूद थे।

—————