सीसीएल के तकनीकी निदेशक ने मगध और आम्रपाली कोल परियोजनाओं का किया दौरा 

Share

सीसीएल के तकनीकी निदेशक ने मगध और आम्रपाली कोल परियोजनाओं का किया दौरा 

चतरा, 17 नवंबर (हि.स.)। सीसीएल के निदेशक (तकनीकी) हरीश दुहान ने रविवार को मगध व आम्रपाली कोल परियोजनाओं का दौरा किया। वे सबसे पहले मगध कोल परियोजना गए। इस दौरान उत्पादन, डिस्पैच व परियोजना विस्तार में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। मगध महाप्रबन्धक नृपेंद्र नाथ ने डीटी को परियोजना के उत्पादन व डिस्पैच की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।

निदेशक ने लक्ष्य के अनुरूप कोयला व ओबी उत्पादन करने व डिस्पैच बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्हें बताया गया कि मगध कोल परियोजना में 24 मिलियन कोयला उत्पादन का लक्ष्य वितीय वर्ष में है। जो अबतक साढ़े ग्यारह मिलियन टन हो चुका है। वहींए 25 मिलियन टन डिस्पैच में 12 मिलियन टन अबतक डिस्पैच हुआ है।

मगध के बाद तकनीकी निदेशक आम्रपाली कोल परियोजना पहुंचे। उन्होंने कोल परियोजना का निरीक्षण किया। आम्रपाली महाप्रबन्धक अमरेश कुमार ने डीटी को वर्तमान में उत्पादन डिस्पैच से अवगत करवाया। आम्रपाली कोल परियोजना में 24 मिलियन टन कोयले का उत्पादन का लक्ष्य है, जिसमें 13 मिलियन टन अबतक पूरा हुआ है। वहीं, डिस्पैच में लक्ष्य 24 मिलियन के विपरीत अबतक 15.4 मिलियन टन डिस्पैच हुआ है। निदेशक ने महाप्रबन्धक से लक्ष्य पूरा करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। लकडाही मोड़ में अधूरे डायवर्सन का निर्माण जल्द करने का भी निर्देश दिया।

इस मौके पर पीओ मो. अकरम, एस सत्यनारायण, राकेश कुमार समेत कई उपस्थित थे।

—————