बिज़नेस नेटवर्क इंटरनेशनल अल्फा का चैप्टर शुभारंभ समारोह 6 को

Share

बिज़नेस नेटवर्क इंटरनेशनल अल्फा का चैप्टर शुभारंभ समारोह 6 को

रायगढ़, 5 नवंबर (हि.स.)। बिज़नेस नेटवर्क इंटरनेशनल (BNI) अल्फा का चैप्टर शुभारंभ समारोह का आयोजन होटल श्रेष्ठा में 6 नवंबर को किया जाएगा, ज‍िससे स्थानीय व्यवसायों, उद्यमियों और पेशेवरों के लिए मजबूत व्यावसायिक संबंध बनाने में मजबूती म‍िलेगी।

अंशुल अग्रवाल ने बताया कि, रायगढ़ में इस चैप्टर को शुरू करके हम स्थानीय व्यावसायिक समुदाय को बिज़नेस नेटवर्क इंटरनेशनल के प्रभावी व्यवसाय नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए बहुत उत्साहित हैं। मंगलवार को आयोज‍ित प्रेस वार्ता में रायगढ़ शहर से यश चोपड़ा, अंशुल अग्रवाल, जवाहर मोटवानी, दीपक डोरा, आलोक जिंदल, संजय सोनी, और अन्य कई व्यापारी मौजूद रहे।

—————