भाजपा जुआ खेलने बांट रही ताश : दीपक बैज

Share

भाजपा जुआ खेलने बांट रही ताश : दीपक बैज

रायपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आज शनिवार काे पत्रकारवार्ता में कमल छाप ताश पत्ती दिखाते हुए भाजपा पर रायपुर दक्षिण में चुनाव सामग्री के रूप में बांटने का आरोप लगाया है। बैज ने इसके साथ ही भाजपा पर अवैध सट्टा कारोबार चलाने का भी आरोप लगाया है।

दीपक बैज ने राजीव भवन में आज प्रेस कांफ्रेंस कर ताश का एक पैकेट दिखाया। कमल फूल और उसके ऊपर भाजपा का नाम लिखे पैकेट और कार्ड को दिखाते हुए इसे रायपुर दक्षिण की जनता को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की यह प्रचार सामग्री है, जो एक-एक युवा के घर में बँट रहा है। प्रदेश में अपराध और अपराधियों का मनोबल चरम पर है। गली-गली शराब बिक रही है, सूखे नशे की चपेट में युवा है और अब प्रचार सामग्री के रूप में में भाजपा जुआ खेलने के लिए ताश बाँट रही है।

उन्होंने कहा कि अवैध सट्टा का कारोबार चलाने का ठेका भाजपा ने ले लिया है और युवाओं को चुनाव के लाभ के लिए सटोरी बनाने की तैयारी है। लेकिन दक्षिण की मतदाता समझ रही है कि उन्हें अपने बच्चों का भविष्य कैसे बनाना है और चुनाव में सभी जवाब देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत सभी वरिष्ठ नेता और एक-एक कार्यकर्ता रायपुर दक्षिण में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। लेकिन भाजपा के सभी कार्यकर्ता अभी भी दिवाली ही मना रहे हैं।

दुर्ग में अपराधी के एनकाउटर को लेकर सवाल खड़े करते हुए बैज ने सरकार पर पाप धोने और असफलताओं को छुपाने के लिए यह छोटे एनकाउंटर करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बधाई भी दी है लेकिन यह भी कहा कि एक एनकाउंटर करने से पुलिस और सरकार को कौन सी बड़ी सफलता मिल गई है।

उन्होंने पलारी में पुलिस पर कार्रवाई को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि दारू पीकर सड़क पर नाचते नगर पंचायत अध्यक्ष पर कार्रवाई के बजाय सरकार पुलिस पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने टीआई के सतनामी समाज से होने के चलते निलंबित करने पर भी सरकार से सवाल किया है और अपने लोगों को बचाने के लिए पुलिस पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

—————