उत्तराखंड एएनटीएफ ने 16 सौ नशीले इंजेक्शन के साथ अंतरराज्यीय तस्कर दबोचा
– उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है आरोपित
देहरादून, 19 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की कुमाऊं यूनिट ने रुद्रपुर के किच्छा थाना क्षेत्र से 16 सौ नशीले इंजेक्शन के साथ एक अंतरराज्यीय नशे की तस्करी में लिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले इंजेक्शनों की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है और बरेली से ही यह नशीला इंजेक्शन लाया था।
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने एसटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखंड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट ने उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर के किच्छा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पंतपुरा तिराहा के पास से छापा मार कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान वीरपाल (29) निवासी शरीफ नगर थाना देवरानियां जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इसके कब्जे से पुलिस टीम ने 16 सौ प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए। इन इंजेक्शनों में से आठ सौ इंजेक्शन ब्यूप्रेनोर्फिन और आठ सौ
इंजेक्शन एवील हैं। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त उत्तर प्रदेश नंबर की एक कार भी जब्त की है।
उल्लेखनीय है कि बरामद नशीले इंजेक्शन की अल्प मात्रा भी अत्यंत घातक है, जो मार्फिन से भी कई गुना अधिक शक्तिशाली है।
किच्छा क्षेत्र में फुटकर में अच्छे दाम में बिकता है इंजेक्शन
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित वीरपाल ने खुलाया किया वह यह इंजेक्शन बरेली के अरविंद नामक व्यक्ति से लाया है और रुद्रपुर के किच्छा में देने जा रहा था। किच्छा क्षेत्र में यह फुटकर में अच्छे दाम में बिकता है। उसने बताया कि वह अक्सर बरेली से नशीले इंजेक्शन लाता रहता है। एसटीएफ टीम को पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्यवाही की जाएगी। आरोपित का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
इस वर्ष अब तक 46 नशा तस्कर किए जा चुके हैं गिरफ्तार
उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने इस वर्ष अब तक 06.975 किलोग्राम स्मैक, 19 किलो 808 ग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, 37 किलो 100 ग्राम गांजा, 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, एमडी सात ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की है। साथ ही अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।