मुआवजे के आश्वासन के बाद 43 घंटे बाद सड़क जाम हटा
हजारीबाग, 21 नवंबर (हि.स.)। केरेडारी टंडवा मार्ग के मसूरिया नदी के समीप कोल वाहन हाईवा से दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार पुरानी पीटो निवासी प्रमोद राजक की मौत मंगलवार देर शाम हो गई थी। युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग को 43 घंटे जाम रखा।
परिजनों ने एनटीपीसी और स्थानीय प्रशासन से मुआवजा एवं रोजगार की मांग को लेकर सड़क जाम किया था। पुलिस प्रशासन एवं कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के बीच घंटों बातचीत के बाद छह लाख नगद और मृतक के बच्चों के भरण पोषण के लिए 10 हजार प्रति महीना कंपनी के जरिये देने की सहमति के बाद गुरुवार देर शाम जाम को हटा लिया गया।
उल्लेखनीय हो कि 19 नवंबर की देर शाम केरेडारी थाना क्षेत्र के मसूरिया नदी के समीप अनियंत्रित कोल हाईवा की चपेट में आने से प्रमोद रजक की मौत हो गई थी। मृतक एनटीपीसी टंडवा पावर प्लांट में मजदूरी का काम करता था। वह देर शाम काम करके घर लौट रहा था। इसी दौरान घटना घटी थी।
—————