तेज रफ्तार ट्रक ने सइकिल सवार अज्ञात बुजुर्ग को राैंदा, मौके पर हुई मौत

Share

तेज रफ्तार ट्रक ने सइकिल सवार अज्ञात बुजुर्ग को राैंदा, मौके पर हुई मौत

जगदलपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना काेतवाल क्षेत्र अंर्तगत आमागुड़ा चौक में आज रविवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार अज्ञात बुजुर्ग को कुचल दिया, इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। माैके पर पंहुची पुलिस ने ट्रक को थाने ले आई, वहीं शव काे पीएम के लिए मेकाॅज भिजवा दिया गया है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने आमागुड़ा चौक में साइकिल सवार बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी माैके पर ही माैत हाे गई। ट्रक चालक कुछ दूरी में ट्रक को छोड़कर फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक काे अपने कब्जे में ले लिया, वहीं चालक की तलाश कर रही है। मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है। शव को पीएम के लिए मेकाॅज भिजवा दिया गया है।

—————