उमरिया : तीन हाथियों के दल ने वृद्ध को कुचला, मौके पर मौत

Share

उमरिया : तीन हाथियों के दल ने वृद्ध को कुचला, मौके पर मौत

उमरिया, 2 नवंबर (हि.स.)। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 13 हाथियों के दल में से कोदो खाने से 10 हाथियों की मौत हो गई, 3 हाथी ठीक – ठाक होने के कारण टाइगर रिजर्व एरिया से निकल कर चंदिया थाने के ग्राम देवरा पहुंच गए और अपने साथियों के विछोह से आक्रोशित तीनो हाथी ग्राम देवरा निवासी 62 वर्षीय राम रतन यादव पिता स्वर्गीय टिल्ला यादव जो शनिवार सुबह 7 बजे शौच के लिए गए हुए थे उनको पटक कर मौत के घाट उतार दिए। घटना की सूचना मिलने के बाद चंदिया पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

चंदिया टी आई भानु प्रताप भवेदी ने बताया कि हमको जैसे ही सूचना मिली कि 3 हाथियों के दल ने ग्राम देवरा निवासी 62 वर्षीय राम रतन यादव पिता स्वर्गीय टिल्ला यादव जो सुबह 7 बजे शौच के लिए गांव के किनारे खेतों की तरफ गए हुए थे उनको हाथियों ने पटक कर मार दिया है, जिसमे उनकी मौत हो गई है। हम अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मर्ग कार्रवाई कर रहे हैं वहीं वन विभाग से रेंजर साहब लोग भी पहुंच गए हैं। तीनो हाथियों का दल खेतों के रास्ते से ग्राम करहिया की तरफ मूव कर गया है, वन विभाग की टीम सर्चिंग में लगी है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत देवरा ओ डी एफ घोषित ग्राम पंचायत है उसके बाद ग्रामीण शौच के लिए बाहर जाते है। वहीं इस घटना ने ओ डी एफ की कलई खोल कर रख दिया है कि जिले में किस तरफ का फर्जीवाड़ा चल रहा है।

—————