निर्माणाधीन मकान की बीम गिरी, कारीगर की मौत
जालौन, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जालौन में एक निर्माणाधीन मकान की बीम गिरने से काम कर रहा एक कारीगर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया। इलाज के दौरान कारीगर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम चमरूआ की है। यहां पर बुधवार को मृतक राजकुमार जो नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनी बुजुर्ग का रहने वाला था। राजकुमार पिछले 20 दिन से कैलिया के ग्राम चमरूआ में अपने रिश्तेदार शंकर दयाल का घर बना रहा था। 16 अक्टूबर को, जब वह मेन गेट पर डाली गई बीम को मजदूरों के साथ खोल रहा था। तभी अचानक बीम गिर गई और राजकुमार उसके नीचे दबकर घायल हो गया। राजकुमार को गंभीर हालत में ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजकुमार की मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया।