कछुओं की तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार, पांच कछुआ बरामद

Share

कछुओं की तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार, पांच कछुआ बरामद

शाहजहांपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। थाना कटरा पुलिस ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच कछुओं को बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक ओम शंकर शुक्ल ने बताया कि पुलिस टीम ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान कमलापुर नहर पुलिया के पास से कार सवार दो वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर उत्तरखण्ड के जनपद उधमसिंह नगर के थाना ट्राजिंट कैम्प क्षेत्र के रहने वाले सुखदेव मण्डल तथा सागर विश्वास हैं। पुलिस को आरोपितों की कार से पांच जिंदा कछुए बरामद हुए हैं।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना मदनापुर क्षेत्र के रहने वाले गिरीश नामक व्यक्ति ने आरोपितों को यह कछुए दिए थे। जिन्हें वो लोग रूद्रपुर ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपितों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

—————