बिजनौर में किसानों का 12 दिनों से जारी धरना समाप्त
बिजनौर, 10 अक्टूबर ( हि.स.) | पिछले 12 दिनों से थाना शहर कोतवाली पर गन्ना समिति चुनाव नामांकन में हुई धांधली को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर गुरुवार काे जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व सभी ब्लॉक अध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष के समक्ष पंचायत हुई। पंचायत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला अधिकारी बिजनौर द्वारा इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के आश्वासन पर शहर थाना कोतवाली पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित किया जाता है।
अध्यक्ष सत्यवीर सोनू ने सरकार पर गांव गरीब मजदूर किसानों के अस्तित्व को मिटाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कहा कि गलत नीतियों को अमल में लाते हुए प्रशासनिक अधिकारी जिले में भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गन्ने का सीजन चलने वाला है लेकिन अभी तक रेट घोषित नहीं किया गया है। बिजली विभाग पर भी उपभोक्ताओं का शोषण का आरोप लगाया गया। इन सभी मुद्दों को लेकर आगामी 24 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन की ओर से बिजनौर में एक महापंचायत का आयोजन होगा। पंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत संबोधित करेंगे।