बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास के लिए विशेष अभियान

Share

बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास के लिए विशेष अभियान

बीजापुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के महिला एवं बल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा सड़क पर रहने वाले बच्चों, बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास के लिए बीजापुर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। महिला बाल विकास अधिकारी लुपेंद्र महिनाग ने बताया कि अभियान के तहत ऐसे बच्चे, जो बिना किसी सहारे सड़कों पर रहते हैं और रात में निकट की झुग्गी झोपड़ी, बस्तियों में रहने वाले अपने परिवारों के पास वापस आ जाते हैं। ऐसे श्रेणी के बच्चाें को जीविका, भोजन, वस्त्र, आश्रय व संरक्षण के लिए प्रतिदिन संघर्ष व चुनौतियों का सामना पड़ता है। उन्हें शिक्षा व जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने अभियान चलाया जा रहा है। जिले में भ्रमण के दौरान ऐसे बच्चों की जानकारी विभाग को देने कहा गया है। स्ट्रीट सिचुवेशन वाले बच्चों के रेस्क्यू के लिए तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचित किया जाना है।

—————