शारदीय नवरात्रि का समापन हवन-पूजन व कन्याभोज के साथ हुआ

Share

शारदीय नवरात्रि का समापन हवन-पूजन व कन्याभोज के साथ हुआ

– माता की भक्ति में 9 दिनों तक लीन रहा मुरैना

मुरैना, 12 अक्‍टूबर (हि.स.)। शक्ति की भक्ति के महोत्सव नवरात्रि का समापन आज हो गया। श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के अंतिम दिवस हवन, कन्याभोज, महाआरती धार्मिक आयोजन किए। अष्टमी-नवमी दोनों तिथियों के एक ही दिन होने से कुलदेवी की पूजन के साथ कई श्रद्धालुओं ने माता को इसी दिन घट-विसर्जन के रूप में विदाई भी दी। जिले के गली मोहल्लों में की गई माता की घटस्थापना में प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्ण भक्तिभाव से जुलूस के साथ आज किया जावेगा। नवरात्रि में 8 दिन तक उपवास कर नवमी के दिन श्रद्धालु व माता के भक्तों ने भण्डारे आयोजित किये। जगह-जगह प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। शहर में कई जगह नवरात्रि को लेकर एक ओर गरबों की धूम मच रही है।

शारदेय नवरात्र मां दुर्गा प्रथम दिवस से ही मैया के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रहीं। नवरात्रि के 9 दिवस तक मातारानी के भक्त पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ पूजा में लीन रहे। वहीं श्रद्धालुओं ने धार्मिक मान्यता प्राप्त मंदिरों पर जाकर अपनी मनोकामनाऐं पूर्ण करने की गुहार लगाईं। शुक्रवार को नवमी तक मां दुर्गा के जयकारों से सारा शहर गुंजायमान हो गया। आज नवमी को अंतिम दिवस मैया के भक्तों ने एक दिन पूर्व से ही हवन पूजन शुरू कर दिये। वहीं भक्तों द्वारा कन्याभोज भी कराया गया। मुरैना के प्रसिद्ध मंदिर महामाया मंदिर, बड़ोखर माता मंदिर, ज्ञानेश्वरी माता, बसैया माता, मंशादेवी मां, चामुण्डा मां, कामेश्वरी मां, कालीमाता, चम्बल कॉलोनी माता मंदिर सहित कई मंदिरों पर 9 दिनों तक भक्तों का आना-जाना रहा।