अवैध रूप से पटाखा बनाने के आरोप में सात गिरफ्तार, 11 बोरी तैयार माल बरामद

Share

अवैध रूप से पटाखा बनाने के आरोप में सात गिरफ्तार, 11 बोरी तैयार माल बरामद

गाजियाबाद, 7 अक्टूबर (हि.स.)। गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ क्षेत्र की पुलिस टीम ने सोमवार को दुकान के अन्दर अवैध रूप से निर्मित तथा अर्धनिर्मित पटाखे बनाने के आरोप में दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से प्लास्टिक की 11 बोरियों में तैयार पटाखे बरामद किए गए हैं।

आरोपितों में फरुर्खनगर टीलामोड़ निवासी समीर, आस मोहम्मद, वसी, राजा कुरैशी, तथा जाफराबाद दिल्ली निवासी सुलेमान हैं। इनके अलावा दो महिलाएं भी हैं। अभियुक्ताें को भारत सिटी के पास बनी दुकानों के अन्दर से गिरफ्तार किया गया ।

इन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि ये सभी मिलकर आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाते हैं। निर्मित व अर्धनिर्मित आतिशबाजी के पटाखों को ये लोग दुकानदारों को बेच देते हैं। उससे होने वाली आमदनी को आपस में बांट लेते हैं। इसी आमदनी से इनके परिवारों का गुजर-बशर होता है।

————–

—————