रांची रेंज कमिश्नर और डीआईजी ने विधानसभा चुनाव को लेकर की अंतर्राज्यीय बैठक
रांची, 24 अक्टूबर( हि.स.)। रांची रेंज कमिश्नर अंजनी कुमार मिश्रा और डीआईजी अनुप बिरथरे ने विधानसभा चुनाव को लेकर अंतर्राज्जीय बैठक की। गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बंगाल के बाकुड़ा के आईजी के अलावा रांची, हजारीबाग, रामगढ़, सरायकेला, गुमला, चतरा जिले के डीसी एसपी शामिल हुए। बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में कराने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें पदाधिकारियों के साथ नक्सल,अपराध, साम्प्रदायिक संबंधी सूचना का आदान-प्रदान, संयुक्त नक्सली अभियान संबंधी कार्रवाई, अवैध शराब, अवैध हथियार और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी को लेकर चर्चा हुई। अंतर्राज्जीय बॉर्डर,जिला बॉर्डर चेकपोस्टों और मिरर चेक पोस्ट के काम करने तथा उनकी उपलब्धियां, अंतर्राज्जीय गिरोहों की सक्रियता के खिलाफ कार्रवाई, चुनाव कार्य को प्रभावित करने वालों को चिन्हित करने, जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, ग्रामीण एसपी सुमीत अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
—————