पलाामू के 579 पूजा पंडालों में पुलिस ने लगाए हेल्पलाइन पोस्टर

Share

पलाामू के 579 पूजा पंडालों में पुलिस ने लगाए हेल्पलाइन पोस्टर

पलामू, 10 अक्टूबर (हि.स.)।पलामू जिले के 579 पूजा पंडालों में पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर गुरूवार को हेल्पलाइन पोस्टर लगाए गए। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में पूजा पंडालों एवं प्रमुख चौक चौराहा पर पोस्टर लगाए गए। बता दें कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है और विशेष चौकसी बरती जा रही है।

इस पोस्टर में पलामू एसपी, संबंधित क्षेत्र के एसडीपीओ, थाना प्रभारी, चाइल्डलाइन, सीडब्ल्यूसी एवं दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष का नंबर जारी किया गया है। कई बार ऐसी खबरें निकलकर सामने आती है कि पंडाल में घूमने के दौरान बच्चा बिछड़ गया है या गुम हो गया है। इस बार पुलिस ने इस समस्या को दूर करने के लिए चाइल्डलाइन को भी जोड़ा है।

सभी पंडालों में पुलिस के अधिकारी घूम-घूम कर पोस्टर को लगा रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारी पूजा समिति के लोगों के साथ बैठक भी कर रहे हैं एवं कई बिंदुओं पर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। पूजा पंडाल के पट खुल गए हैं। इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पंडालों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में पोस्टर लगाए जाने से सहायता मिलने की संभावना है।

एसपी रीष्मा रमेशन ने गुरूवार शाम बताया कि इस बार खास तरीके से पोस्टर तैयार किया गया हैं। पंडाल में लगाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की समस्याओं का समाधान तुरंत हो जाए।

टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि पुलिस का कंट्रोल रूम स्थापित है। वही पोस्टर के माध्यम से लोगों से किसी भी तरह की जानकारी साझा करने का आग्रह किया गया है। जितनी जल्दी सूचना मिलेगी, उतनी जल्दी समस्याओं का समाधान होगा।

पोस्टर लगाने में टीओपी वन प्रभारी इन्द्रदेव पासवान एवं जवान शामिल थे।

—————