बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा

Share

बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा

हमीरपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास को लेकर लम्बे समय से चल रही प्रथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर शनिवार से ललितपुर से झांसी तक की पदयात्रा शुरू की जा रही है। इस पदयात्रा को लगभग एक दर्जन से अधिक संगठनों का सहयोग मिल रहा है।

शनिवार से एक सप्ताह तक ललितपुर से झांसी तक चलने वाली पदयात्रा को लेकर बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना की ओर से विनय तिवारी की अगुवाई में मौदहा ब्लॉक सभागार में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इसमें क्षेत्र से लगभग तीन दर्जन युवाओं के पदयात्रा में शामिल होने के साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा, तेलंगाना, दार्जिलिंग, महाराष्ट्र, ओडिसा सहित अन्य प्रदेशों के संगठनों का सहयोग मिलने की बात कही। इस दौरान सुशील द्विवेदी, डाॅ. मुबीन खान, आकाश शुक्ला, रामसेवक, विजय यादव, नईम अहमद प्रवक्ता सहित अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहे।