नक्सलियों ने मुखबि‍री का आरोप लगाकर जनअदालत में दो ग्रामीणाें की निर्मम हत्या कर दी

Share

नक्सलियों ने मुखबि‍री का आरोप लगाकर जनअदालत में दो ग्रामीणाें की निर्मम हत्या की

बीजापुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सावनार इलाके में नक्सलियों ने मुखबि‍री के आरोप में शुक्रवार रात दो युवकों की हत्या कर दी है। वहीं दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीणों की पिटाई करने के बाद उन्हें छोड़ दिया है।बीजापुर एसपी किरण चाैहान ने बताया कि थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सावनार में माओवादियों द्वारा दो ग्रामीणों की हत्या किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तस्दीकी के लिए सुरक्षा बलों को रवाना किया गया है।

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले गंगालुर थाना क्षेत्र के सावनार पटेलपारा से नक्सली 20 से 25 ग्रामीणों को अगवा कर जंगल ले गये थे। वहां नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर सभी का मोबाइल छीना और कुछ ग्रामीणों की बेदम पिटाई कर उन्हें छोड़ दिया। लेकिन शुक्रवार रात नक्सलियों ने कामेश्वर कुरसम उर्फ मोटू कुरसम पिता मंगू कुरसम उम्र 25 निवासी पटेलपारा सावनार व अर्जुन पुनेम पिता सोमलु पुनेम उम्र 24 निवासी पटेलपारा सावनार को पुलिस का मुखबि‍र बताते हुए उनकी जनअदालत में निर्मम हत्या कर दी । मृत युवकों का शव परिजन घर ले गए हैं, खबर लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी नक्सलियों ने भैरमगढ़ क्षेत्र के जप्पेमरका में जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। वही जैगुर में एक ग्रामीण सीतु माड़वी की नक्सलियों ने जनअदालत में हत्या की थी। गंगालुर इलाके के गायतापारा सावनार में नक्सलियों ने बुजुर्ग लांचा पुनेम की हत्या कर दी थी।