चतरा में चोरी-लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार

Share

चतरा में चोरी-लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार

चतरा, 9 अक्टूबर (हि.स.)। हंटरगंज थाना क्षेत्र के जजलो बाजार में बुधवार को चार घंटे के अंतराल में दो लूट की घटनाओं का अंजाम दिया गया। इस घटना से जाइलो बाजार के लोग काफी गुस्से में हैं। लूट की घटना का अंजाम देने के बाद लुटेरे हथियार फेंककर फरार हो गए।

पहली घटना बाजार स्थित विनोद यादव के किराना दुकान में घटी। एक लुटेरा ग्राहक बनकर आया। सरसों का तेल लिया और 500 का नोट दिया। फिर 500 दिए हुए रुपये और सामान लेकर फरार हो गया। हो-हल्ला होने के बाद लोगों ने पीछा कर उसे शेरघाटी बाजार से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के चार घंटे भी बीते थे कि जजलो बाजार के ही डोमन यादव के मकान में स्थित क्लीनिक में तीन लुटेरे आए, जिसमें एक के पास हथियार था। लुटेरों ने डॉ विकास कुमार की कनपटी पर हथियायार सटा कर ₹10 हजार लूट लिए और फरार हो गए। भागने के क्रम में लुटेरों ने हथियार पास के झाड़ी में फेंक दिया। सूचना मिलने पर हंटरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान दीपू कुमार, ऋषि कुमार, गोलू कुमार, के रूप में हुई है। तीनों खजुरिया गांव के निवासी हैं।

—————