जोधपुर के सौ मंदिरों में स्थापित होगी श्याम बाबा की मूर्ति

Share

जोधपुर के सौ मंदिरों में स्थापित होगी श्याम बाबा की मूर्ति

जोधपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। श्याम भक्ति सेवा संस्थान के गठन के एक साल पूरा होने पर जोधपुर के अलग अलग सौ मंदिरों में श्याम बाबा की मूर्ति लगाने का संकल्प लिया गया, जहां-जहां श्याम बाबा की मूर्ति लगनी है वहां-वहां मंदिरों के महंतों और पुजारियो के अलावा ट्रस्ट के पदाधिकारियो से सहमति के बाद इस संकल्प को पूरा किया जाएगा।

श्याम भक्ति सेवा संस्थान के सचिव राजकुमार रामचंदानी ने बताया कि संस्थान के एक साल पूरा होने पर संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर जोधपुर के सौ मंदिरों में श्याम बाबा की मूर्ति संबंधित मंदिरों के महंतों, ट्रष्टियों और पुजारियो की सहमति से लगाने का निर्णय लिया गया, जिसमें संस्थान के कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य लक्की गोयल, हेमंत लालवानी और कृष्णा गौड़ मौजूद रहे। रामचंदानी ने बताया कि कोई भी पुजारी महंत या ट्रस्टी अपने मंदिर में श्याम बाबा की मूर्ति लगाना चाहे तो वह मोबाइल नंबर 9929669816 सीधा संपर्क कर सकते हैं। संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने सफलतापूर्वक एक साल पूरा होने पर संस्थान की पूरी टीम को बधाई और साधुवाद देने के साथ जोधपुर के सभी श्याम भक्तों का भी आभार जताया।