जिलाधिकारी ने मलबे के निस्तारण के लिए राजस्व भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए
गोपेश्वर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी ने भूस्खलन और हाइवे चौड़ीकरण के कारण आने वाले मलबे के निस्तारण के लिए राजस्व भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की वीसी में दिए गए निर्देशों के क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी एसडीएम को मलवा निस्तारण के लिए निमार्णाधीन हाइवे के तहत राजस्व भूमि चिह्नित करने, अपर जिलाधिकारी को माणा पास रोड के लिए वन पंचायत में लंबित प्रस्तावों का एक सप्ताह के अन्दर प्रपोजल तैयार कराने तथा सभी कार्यदायी संस्थाओं को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। साथ ही नये प्रोजेक्ट के डंपिंग जोन के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एनएचआईडीसीएल के प्रतिनिधि अंकित सोलंकी बताया कि सात डंपिंग जोन चिह्नित किए गए हैं, जिनमें कर्णप्रयाग, जयकण्डी, नंदप्रयाग, चटवापीपल, छिनका, बिरही तथा टंगडी शामिल है, वहीं अधिशासी अभियन्ता लोनिवि आरएस चौहान ने बताया कि जनपद में 55 डंपिंग जोन सड़क मार्ग के लिए बनाये गये है।