महाकाल के दरबार में पहुंचे क्रिकेटर मयंक अग्रवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और विशाल विजयकुमार, भस्म आरती में हुए शामिल
उज्जैन, 9 अक्टूबर (हि.स.)। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार काे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में शामिल हुए। क्रिकेटर मयंक अग्रवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और विशाल विजयकुमार ने बाबा महाकाल के दर्शन कर उनकी पूजन अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
भस्म आरती, महाकालेश्वर मंदिर की एक अनूठी और महत्वपूर्ण पूजा है, जिसे देखने के लिए भक्तों की बड़ी संख्या जुटती है। सुबह की इस आरती में शामिल होना एक विशेष अनुभव होता है और इसे भगवान शिव के प्रति श्रद्धा का एक अनमोल अवसर माना जाता है। भारतीय क्रिकेटरों ने इस आध्यात्मिक माहौल में भाग लेते हुए बाबा महाकाल के समक्ष पूजा-अर्चना की और देश व क्रिकेट के लिए आशीर्वाद मांगा। भस्म आरती के दाैरान तीनाें खिलाड़ी नंदी हाल में बाबा महाकाल की भक्ती में लीन दिखाई दिए।
—————