गाजियाबाद : भाजपा सांसद ने पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

Share

गाजियाबाद : भाजपा सांसद ने पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

-डॉली ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन पर लगाए थे तथ्यहीन और मनगढ़ंत आरोप : अतुल गर्ग

गाजियाबाद, 6 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान इंडी गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा और एक व्यक्ति इमरान खान के खिलाफ कवि नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में अतुल गर्ग ने आरोप लगाया है कि डॉली शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान उनके खिलाफ तथ्यहीन और मनगढ़ंत आरोप लगाए। इससे उनकी छवि धूमिल हुई है। वहीं कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा ने कहा है कि उन्होंने अपनी ओर से कुछ नहीं कहा, बल्कि उन्हीं की पार्टी के नेता ने जो शिकायत शासन में की थी, उसी को दोहराया था।

अतुल गर्ग ने एफआईआर में कहा है कि 12 अप्रैल 2024 को डॉली शर्मा ने अपने चुनाव कार्यालय पर एक भाषण के दौरान उन्हें भू-माफिया और घोटाले बाज बताया था। डॉली शर्मा ने यह भी आरोप लगाया था कि गर्ग ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है।

अतुल गर्ग ने कहा है कि ये सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। इसी के आधार पर उन्होंने थाना कवि नगर में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मानहानि, जानबूझकर अपमान, आपराधिक षड्यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस मामले में एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि अतुल गर्ग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

—————