उत्पाद विभाग की छापेमारी में देशी और विदेशी शराब बरामद
रांची, 22 अक्टूबर( हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन और निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने नामकुम थाना क्षेत्र के राजाउल्लातू, इटकी थाना के कुर्गी गांव में, अरगोड़ा थाना के पिपरटोली और नगड़ी थाना के जाजपुर ग्राम में छापेमारी की गई।
छापेमारी के क्रम में विभिन्न स्थानों से दो स्कूटी, 100 लीटर अवैध चुलाई शराब, अलग-अलग ब्रांडों के विदेशी शराब 136 लीटर तथा बीयर 62लीटर बरामद किया गया। घटनास्थल से दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए जबकि दो फरार हुए। घटनास्थल से फरार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
—————