बाबा चिकटराज देव की पूजा अर्चना कर किया गया दशहरा जात्रा संपन्न
बीजापुर, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के भट्टीपारा में स्थित माता मावली की पूजा-पाठ व माता का श्रृंगार, के बाद आज रविवार काे बाबा चिकटराज देव की पूजा अर्चना कर बाबा चिकट राज देव का श्रृंगार पश्चात दशहरा जात्रा संपन्न किया गया। इसके बाद सभी देवी-देवताओं की विदाई केे लिए धरमराज देव की पूजा अर्चना व मानदान व बड़े कुंअर की पूजा अर्चना व मान-दान, फिर चिकटराज बाबा का मांनदान एवं गांव के सुख शान्ति हेतु आशीर्वाद लिया गया। उसके बाद माता मावली को भोग चढ़ाकर गादी मान पश्चात मंडई भाटा स्थित भीम को मान-दान, उसके पश्चात कारी कंकालिन माता को मानदान देने के बाद माता को भोग चढ़ाकर गांव की सुख शान्ति के लिए आशीर्वाद लिया गया। इसके बाद भीतर गढ़ को मानदान, गढ़ मुंडी को मानदान, घाट दरवाजा को मानदान देने के बाद अंत में मोदुल गुड़ी में गांवदई माता की पूजा अर्चना एवं मानदान दिया गया। इस दाैरन देव-सियान, पुजारी, पेरमा, गायता, देव प्रमुख, हाटपरिया, झारीघण्टा, सिराहा, गुनिया के साथ साथ बीजापुर, गोरना, भोषागुड़ा, मुरकीनार, मलगोड़ा, मांझीगुड़ा, सागवाही, गंगालूर आदि जगहों के देवी-देवताओं के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
—————