डांडिया नाइट कार्यशाला समापन

Share

डांडिया नाइट कार्यशाला समापन

रांची, 03 अक्टूबर( हि.स.)। रांची के सेल सिटी के पास स्थित योगाश्रम में गुरुवार को सात दिवसीय डांडिया नाइट कार्यशाला समापन हुआ। योगाश्रम के संचालिका कोमल सिंह ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर मेरे संस्थान में 55 महिलाओं को डांडिया सिखाया गया, जिसका समापन किया गया।

कोमल सिंह ने बताया की मेरे संस्थान में योग,योग डांस आदि विषय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। मौके पर डांस टीचर राहुल नायक और मनीषा कुमारी उपस्थित थे।

—————