अफीम सहित एक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 8 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फतेहाबाद के भट्टू क्षेत्र से नशा तस्करी के आारोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 205 ग्राम अफीम बरामद
की है।
मंगलवार को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद के प्रभारी उप निरीक्षक कपिल देव ने बताया कि नशीले पदार्थ की रोकधाम के संबंध में सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार अपनी टीम सहित गांव मेहुवाला रोड, भट्टूकलां पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि अनिल कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी विश्वकर्मा कालोनी भट्टूकलां नशीला पदार्थ अफीम बेचने का धन्धा करता। मौके पर वह अपने घर के सामने नशीला पदार्थ अफीम लेकर खड़ा है औऱ उसे बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर के बाहर खड़े एक युवक को शक के आधार पर काबू किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनिल कुमार बताया। पुलिस ने नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाकर तलाशी ली तो उसके पास 205 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर आरोपी के खिलाफ थाना भट्टूकलां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।