जिला न्यायालय चंपावत में पीएलवी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

Share

जिला न्यायालय चंपावत में पीएलवी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

चम्पावत, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज अनुज कुमार संगल के निर्देश पर प्राधिकरण सचिव भवदीप रावते ने न्यायालय सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान माइग्रेशन एंड एसाइलम प्रोजेक्ट की ओर से आए प्रशिक्षक सुएब और पूजा ने प्रशिक्षुओं को विधिक सेवा प्राधिकरण एक्ट, पीएलवी की भूमिका संविधान में मूल संरचना की जानकारी दी। इससे पूर्व एनडीआरएफ एसडीआरएफ व अग्निशमन विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जिले भर के पराविधिक कार्यकर्ताओं को राहत एवं बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जनपद के समस्त पीएलवी, वरिष्ठ सहायक समीर कुमार चौधरी, दिनेश भट्ट,सुनील माहरा, जितेंद्र अधिकारी आदि मौजूद रहे।

—————