फतेहाबाद : शादी समारोह में ढाई लाख की नकदी से भरा बैग चोरी
फतेहाबाद, 13 अक्टूबर (हि.स.)। शहर में एक मैरिज पैलेस में चल रहे शादी के कार्यक्रम में अज्ञात चोर नकदी से भरा बैग चोरी कर ले गया। बैग में अढ़ाई लाख रुपये थे। बैग चोरी होने का पता चलते ही लोगों में भी हडकंप मच गया।
इस बारे वार्ड नं. 1 के पूर्व पार्षद ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शक्ति नगर फतेहाबाद निवासी पूर्व पार्षद गोपाल कृष्ण ने कहा है कि सिरसा रोड स्थित सेतिया मैरिज पैलेस में उसके लडक़े भरत की शादी की रिसेप्शन पार्टी थी और परिवार के सदस्य व रिश्तेदार वहां मौजूद थे।
वह पार्टी में काम कर रही लेबर के भुगतान के लिए घर से 2 लाख रुपये एक बैग में डालकर ले गया था। इसके अलावा शादी के समय शगुन में मिलने करीब 50 हजार रुपये भी उसने उसी बैग में डाल दिए थे। जब वह शादी में आए रिश्तेदारों के साथ फोटो खिंचवा रहा था तो उसने अपने बैग को पास में एक मेज पर रख दिया।
फोटो होने के बाद जब उसने बैग संभाला तो पाया कि बैग वहां से गायब था। इस पर उन्होंने बैग की काफी जगह तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।