फतेहाबाद: आचार संहिता के उलंघन्न की 180 शिकायतों का किया समाधान

Share

फतेहाबाद: आचार संहिता के उलंघन्न की 180 शिकायतों का किया समाधान

फतेहाबाद, 2 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित की गई है। सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों पर तय समय में एक्शन लिया जा रहा है। जिले में अभी तक सी-विजिल एप पर 180 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका निर्धारित समय में समाधान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मनदीप कौर ने बुधवार को कहा कि सी-विजिल एप की व्यापक निगरानी हेतु लघु सचिवालय परिसर स्थित कंट्रोल रूम से की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अभी तक सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त हुई 180 शिकायतों सही पाई गईं, जिनका निर्धारित समय में समाधान कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से अधिकतम 100 मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दे सकता है। इस एप की सबसे खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का भी विकल्प है। कोई भी व्यक्ति एंड्रॉयड आधारित सी-विजिल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।