नाता विवाह को लेकर पांच दिन दंपती को बनाया बंधक, पति से की मारपीट
चित्तौड़गढ़, 30 सितंबर (हि.स.)। नाता विवाह के झगड़े की राशि को लेकर आए दिन कई मामले सामने आते है। लेकिन नाता विवाह की कुप्रथा ने इस बार हद ही कर दी। नाता विवाह के झगड़े के मामले में करीब एक दर्जन लोगों ने बिछोर से पांच दिन पहले दंपती का अपहरण कर लिया और उन्हें जंगल में बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की। पीड़ित ने पानी मांगने पर मूत्र तक पिलाने का आरोप लगाया है। इनकी हालत बिगड़ गई तो आरोपित दंपती को बेगूं छोड़ गए। घटना में गंभीर रूप से घायल मक्खनपुरा पारसोली निवासी रामलाल पुत्र नारायण लाल रेबारी को पारसोली पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसके शरीर पर कई जगह चोटें आई और पीठ पर मारपीट के निशान हाे गए।
जानकारी के अनुसार रामलाल ने नर्बदा नामक महिला से नाता विवाह किया था। उसके बाद से ही पुराने ससुराल पक्ष के लोग नाता विवाह की राशि की मांग कर रहे थे। घटना के दो दिन पहले भी 23 सितम्बर को उसके भाई कमलेश को भी उठा ले गए और भदेसर के इलाके में बंधक बना कर रखा। लेकिन बात नहीं बनी तो उसे छोड़ दिया। इस संबंध में उसने पारसोली थाने में गुहार लगाई लेकिन रिपोर्ट नहीं ली। 25 सितम्बर को करीब 10-11 लोग बिछोर पहुंचे और अपनी बहन के घर सोए रामलाल और उसकी पत्नी नर्बदा को जबरन उठा कर ले गए। रामलाल के अनुसार घटना के बाद उसकी बहन थाने पहुंची लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। उसने बताया कि उन लोगों ने उसका अपहरण करने के कारण उसे कन्नौज के जंगलों में भील गट्टी गांव के पास एक पेड़ से बांध दिया और उसे बंधक बना कर रखा। इस दौरान अपहर्ताओं ने उसके साथ जम कर मारपीट की। इसमें उसकी पूरी पीठ काली पड़ गई और सिर पर चोटें आई। मानवता की हद पार करते हुए उसे पानी की जगह मूत्र तक पिला दिया। जब उसकी हालत खराब हो गई तो वे लोग पति पत्नी को बेगूं छोड़ गए। बेगूं में पीड़ित पुलिस थाने पहुंचे। बेगूं पुलिस ने मामला पारसोली थाना क्षेत्र का बताते हुए पारसोली में रिपोर्ट देने को कहा। इस संबंध में पारसोली थाना प्रभारी प्रेमसिंह ने बताया कि घायल की हालत गंभीर थी। ऐसे में उसे चित्तौड़गढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन अभी तक उन्हें कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के बताए अनुसार आरोपिताें का पता लगाया जा रहा है। पूरा मामला नाता विवाह का है। इसी वर्ष जनवरी में नर्बदा के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसकी जांच में नाता विवाह होने की बात सामने आई थी। इधर, पीड़ित रामलाल ने विनोद, गोवर्धन और राजू तीनाें भाइयों सहित भंवरलाल, हरिकिशन, बगदीराम, देवीलाल आदि पर मारपीट करने, अपहरण करने का आरोप लगाया है। पारसोली थाना प्रभारी प्रेमसिंह ने बताया कि उनके पास कोई रिपोर्ट नहीं आई है, जबकि पीड़ित के थाने पहुंचने के बाद ही पुलिस ने ही पीड़ित रामलाल को अस्पताल में भर्ती कराया है लेकिन पुलिस अब भी रिपोर्ट का ही इंतजार कर रही है। थानाधिकारी ने बताया कि इनके साथ मारपीट और बंधक बनाने की बात सामने आई है लेकिन मूत्र पिलाने जैसी कोई जानकारी पीड़ित ने नहीं दी है। एक बार फिर से पुलिस टीम मंगलवार को चिकित्सालय भेजी जाएगी और रिपोर्ट के लिए कहेंगे।
—————