युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक सम्बंध, वीडियो वायरल

Share

युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक सम्बंध, वीडियो वायरल

लखनऊ, 15 सितम्बर (हि.स.)। हजरतगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाए और उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है।

उपनिरीक्षक गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि अभियुक्त शानू उर्फ एहतिशाम अहमद हैदर कैनाल पार्क रोड का रहने वाला है। वह एक होटल में काम करता है। एक युवती ने दस सितम्बर को थाना में मुकदमा दर्ज कराया था कि शानू ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। इसी बीच उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। अब जब मैने उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इंकार करते हुए उसकी वीडियो वायरल कर दी। पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश में थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आज आरोपित को धर दबोचा। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।