यूपी के मुख्यमंत्री योगी 25 को कुंदा में करेंगे जनसभा
चतरा, 14 सितंबर (हि.स.)। भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 सितंबर को जिले के कुंदा प्रखंड मुख्यालय में सभा को संबोधित करेंगे। वे एक दिवसीय दौरे पर यहां आ रहे हैं। उनके आगमन के कार्यक्रम को लेकर यहां तैयारी की जा रही है। वे कुंदा हाई स्कूल ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता ने कहा कि उनके आगमन को लेकर यहां तैयारी की जा रही है। योगी के सभा कार्यक्रम में राज्य के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
—————