नीलगाय के मांस के साथ दो युवक गिरफ्तार

Share

नीलगाय के मांस के साथ दो युवक गिरफ्तार

फतेहाबाद, 26 सितंबर (हि.स.)। पुलिस ने नीलगाय के मांस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इनके पास से नाजायज बंदूक व तेजधार हथियार बरामद किए हैं। गुरुवार को पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव बड़ौली निवासी विक्रम ने कहा है कि वह बिश्नोई समाज से सम्बंध रखता है और वन्य जीव प्रेमी है। गत दिवस शाम को वह अपने साथी प्रवीन कुमार के साथ अपने बाइक पर सवार होकर दादूपुर-हुकमावाली माइनर की तरफ जा रहा था। रास्ते में दादूपुर की ओर दो बाइक पर महावीर पुत्र नत्थूराम व मंगतराम पुत्र चंदूराम निवासी हुकमावाली व दो अन्य युवक खड़े दिखाई दिए, जिनके कपड़े खून से सने थे। उनके पास बाेरी में पांच बाेरियाें में मांस

भरा था। विक्रम ने बताया कि यह देखकर उसने अपने दो साथियों अनिल व शिव को मौके पर बुला लिया और दो युवकों महावीर व मंगत राम को पकड़ लिया जबकि दो अन्य युवक मौके से फरार हो गए।

सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पकड़े दाेनाें युवकों को पुलिस काे साैंप दिया। युवकों के पास पांच कट्टों में नीलगायों के कटे अंग और एक कट्टे में कुछ तेजधार हथियारों के अलावा एक टोपीदार बंदूक बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, वन्य जीव अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

————-