ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
रांची, 24 सितंबर (हि.स.)। सुखदेव नगर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में सित्ती राम और अभिषेक कुमार यादव शामिल है।
इनके पास से सिल्वर फॉईल में लपेटा हुआ कुल 16 पुडिया प्रतिबंधित नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर ( वजन करीब 1.90 ग्राम), एक ब्लु रंग का स्मार्टफोन और एक सफेद एव काले रंग का यामाहा एमटी बाइक बरामद किया गया है।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेवनगर थाना के किशोरगंज रोड नंबर पांच के पास अवैध नशीले पदार्थों का खरीद विक्री हो रहा है। सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर उक्त स्थान पर छापेमारी की। पुलिस टीम को देखकर दो लोग भागने लगे। टीम ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। इनके पास से ब्राउन शुगर सहित अन्य सामान बरामद किये गए।
—————