फतेहाबाद: महिला पर चाकू से हमला कर सोने की तबीजी छीन भागे युवक
फतेहाबाद, 23 सितंबर (हि.स.)। जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव जांडवाला बागड़ में मंदिर से आ रही महिला पर युवक द्वारा चाकू से हमला कर उससे सोने की तबीजी छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव जांडवाला बागड़ निवासी महिला सुमित्रा ने कहा है कि गत दिवस वह पड़ोस में रहने वाली महिला धापां देवी के साथ मंदिर जा रही थी। जैसे ही वह मंदिर में पूजा करके स्कूल बस में वापस गांव की तरफ आने लगी। स्कूल बस बच्चों को ढाणियों में छोडऩे जा रही थी तो दोनों महिलाएं रास्ते में उतरकर पैदल घर जाने लगी। सुमित्रा ने कहा कि जैसे ही वह शमशान घाट के पास पहुंची तो वहां खड़े एक युवक ने चाकू निकालकर उसके गले से सोने की तबीजी तोडऩे लगा। जब उसने युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने चाकू से हमला कर दिया।
इसके बाद युवक उसकी सोने की तबीजी छीनकर मोटरसाइकिल लेकर खड़े अपने साथी के साथ गांव दैयड़ की तरफ फरार हो गया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और युवकों का पीछा भी किया लेकिन युवक भागने में कामयाब रहे। बाद में घायल महिला को उपचार के लिए भट्टू के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।