रांची में सर्राफा दुकान की दीवार काटकर चोरी

Share

रांची में सर्राफा दुकान की दीवार काटकर चोरी

रांची, 18 सितंबर (हि.स.)। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल जोड़ा मंदिर के समीप मां भवानी ज्वेलर्स दुकान में चोरी का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में गुड्डू सोनी ने नामकुम थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर दुकान का दीवार काटकर लगभग एक लाख का सामान लेकर फरार हो गये है। इन सामानों में सोना और चांदी के आभूषण शामिल हैं।

थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। मामले को लेकर डॉग स्क्वायड से भी जांच पड़ताल की गई है।

उल्लेखनीय है कि गत 12 सितंबर को साढ़े दस लाख के आभूषण की चोरी इसी दुकान में हुई थी।

—————