युवती ने दो लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

Share

युवती ने दो लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

लखनऊ, 08 सितम्बर (हि.स.)। बीकेटी थाना क्षेत्र में एक युवती ने दो लोगों पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार को थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि रविवार को बीकेटी में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें उसने आरोप लगाया कि आयुष और उसके साथ मौजूद एक युवक ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये। विरोध पर मारपीट की गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों केा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।