छतरपुर : शहीद प्रदीप को सीएम ने खजुराहो एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि
छतरपुर, 7 सितंबर (हि.स.)।सिक्किम के पाक्योंग में हुए सड़क हादसे में शहीद चार जवानों में एक जवान कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के हरदुआ कला गांव का रहने वाला था। प्रदीप पटेल भारतीय सेना में ड्राइवर के पद पर पदस्थ थे। आज शनिवार शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद की पार्थिव देह को विशेष विमान से खजुराहो लाया गया। सड़क मार्ग से सेना के वाहन में कटनी के हरदुआ कला गांव ले जाया गया। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने खजुराहो एयरपोर्ट पर शहीद प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
कटनी में शहीद की अंतिम विदाई के दौरान क्षेत्रीय सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और जिले प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे। प्रदीप के पिता वैसाखू पटेल ने बताया कि 2020 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वे परिवार के एकलौते बेटे थे। अभी शादी भी नहीं हुई थी। उनकी दो बड़ी बहनें हैं, दोनों की शादी हो गई है। पिता किसान हैं। प्रदीप एक महीने पहले ही छुट्टी पर गांव आए थे। 12 अगस्त को ड्यूटी जॉइन की थी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर सिक्किम के पाक्योंग में हुई सड़क दुर्घटना में मां भारती के वीर सपूत कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित हरदुआ कला निवासी सेना के जवान प्रदीप पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से दिवगंत आत्मा को शांति देने और शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।