नदी में मृतक की लाश ढूंढने एसडीआरएफ टीम को सर्चिंग अभियान चलाने के निर्देश

Share

नदी में मृतक की लाश ढूंढने एसडीआरएफ टीम को सर्चिंग अभियान चलाने के निर्देश

मंदसौर, 10 सितंबर (हि.स.)। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने नाहरगढ़ बिल्लोद शिवना पुल पर नदी के बहाव के साथ बहने वाले लोगों की दुखद घटना के संबंध निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीआरएफ अधिकारियों को निर्देश दिए की नदी में बहने वाले मृतक को ढूंढने के लिए लगातार सर्चिंग अभियान चलाएं। पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस जवानों की पुल पर लगातार ड्यूटी लगवाएं।

सीईओ जनपद पुल के दोनों तरफ जाली लगवाएं। जिससे इस तरह की कोई घटना घटित न हो। इस दौरान कलेक्टर ने नदी में बहने वाले मृतक के परिजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके साथ है हर संभव सहायता की जाएगी। इसके बाद कलेक्टर ने नाहरगढ़ निवासी मृत बबलू मंसूरी के घर गए। बबलू मंसूरी जिन्होंने नदी में गिरे हुए लोगों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। कलेक्टर ने बबलू के परिजनों से संवाद किया तथा परिवार जनों को सांत्वना प्रदान की। तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि तुरंत आरबीसी 6(4) के तहत प्रकरण बनाकर मृतक के परिवार जनों को तुरंत राहत प्रदान करें। इस घटना में नदी में डूबे डूंगरसिंह का शव 10 सितम्बर की शाम 5 बजे तक नहीं मिला था वहीं बबलू मंसूरी का शव नदी से निकाल लिया गया था।

—————