पलामू में सड़क पार कर रही छात्रा को पिकअप ने रौंदा, मौत

Share

पलामू में सड़क पार कर रही छात्रा को पिकअप ने रौंदा, मौत

पलामू, 24 सितंबर (हि.स.)। नेशनल हाईवे 39 डालटनगंज-रांची मुख्य पथ पर सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल में सड़क पार कर रही छात्रा को पिकअप सवारी गाड़ी ने रौंद दिया। गंभीर हालत में उसे एमआरएमसीएच में ले जाया गया, जहां कुछ देर इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई।

छात्रा की पहचान पोलपोल के चक बरेवा निवासी संजय पांडे की 23 वर्षीय पुत्री साक्षी पांडे के रूप में हुई है। बताया जाता है कि साक्षी पांडे मेदिनीनगर कॉलेज जाने के लिए पोलपोल से टेंपो में सवार हुई थी। कुछ देर बाद घर से फोन आया कि रास्ते में कहीं झिंगी का पत्ता मिले तो लेते आना। छात्रा टेम्पो से उतर कर झिंगी का पत्ता तोड़ने के लिए सड़क पार कर रही थी। इस बीच डालटनगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप सवारी गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

गंभीर हालत में छात्रा को एमआरएमसीएच ले जाया गया, यहां कुछ देर इलाज चलने के बाद उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भाग निकला और कुछ दूर आगे जाने के बाद पोलपोल औऱ लहलहे के बीच वाहन लगाकर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से पिकअप सवारी गाड़ी को जब्त कर थाना ले आई है। मामले में छानबीन की जा रही है।

—————