जातिसूचक गालियां देकर राेजगार सेवक से की गयी मारपीट

Share

जातिसूचक गालियां देकर राेजगार सेवक से की गयी मारपीट

बरेली, 24 सितंबर (हि.स.)। मीरगंज के गांव धनेटा में डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान ग्राम रोजगार सेवक विनोद कुमार से दबंगों द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की गयी। इसके विरोध में ग्राम रोजगार सेवक संघ ने इसका विरोध किया। राेजगार सेवक ने मंगलवार काे इसकी शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर की है।

उत्तर प्रदेश ग्राम रोज़गार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष गंगादिन कश्यप के नेतृत्व में थाना फतेहगंज पश्चिमी तहसील मीरगंज के चनेरा निवासी विनोद कुमार पुत्र रामभरोसे लाल इसी ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कराई जा रही डिजिटल क्रॉप मे विनोद कुमार सर्वे करते समय बीते 23 सितंबर को सुबह के वक़्त विनोद कुमार धनेटा गांव में गाटा संख्या 1041 का सर्वे कर रहा था। इस गाटा संख्या में विपक्षी देशपाल चौधरी पुत्र गोपीचन्द का मकान है। सर्वे के तहत मकान का फोटो खींच रहा था। तभी देशपाल चौधरी व अंकित आये। रोजगार सेवक विनोद कुमार को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देते हुए उन्हाेंने मोबाइल भी छीन लिया।

विनोद कुमार ने मौके से भागकर जान बचाई एवं थाने में तहरीर दी। जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन के दौरान सुरेंद्र कुमार शर्मा,रोहित सक्सेना, विनोद कुमार, ओमप्रकाश, महेंद्र, नेमचंद आदि मौजूद रहे।