कोरबा पुलिस की अपील डिजिटल अरेस्ट स्कैम से रहें सावधान

Share

कोरबा पुलिस की अपील डिजिटल अरेस्ट स्कैम से रहें सावधान

कोरबा, 13 सितंबर (हि.स.)।कोरबा पुलिस ने सजग कोरबा अभियान के तहत डिजिटल अरेस्ट स्कैम के बारे में जागरूकता फैलाई है। साइबर ठग लोगों को डिजिटल अरेस्ट स्कैम के माध्यम से ठग रहे हैं। जिसमें वे पीड़ितों को हथकड़ी और लोकलाज का डर दिखाकर लाखों रुपये ठगते हैं।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात कॉल को ध्यान न दें और अपनी जानकारी उनसे साझा न करें। साइबर ठग अक्सर पीड़ित से यह कहते हैं कि आपने मोबाइल पर कुछ आपत्तिजनक कंटेंट खोलकर देखा है या आपने जो पार्सल भेजा था उसमें मादक पदार्थ पाये गये हैं और उन्हें डिजिटल गिरफ्तारी के तहत बंदी रखा गया है।पुलिस ने लोगों को सावधान रहने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं।पुलिस ने लोगों से साइबर ठगों के खिलाफ सतर्क रहने और उनकी जानकारी पुलिस को देने की अपील की है।